जैन समाज ने सफाई अभियान चलाकर दी बापू को श्रद्धांजलि
देवास। आज जहां पूरा देश स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत शहर के प्राचीन श्री आदेश्वर जैन श्री संघ बड़ा बाज़ार ने एकजुट होकर मंदिरजी के आसपास सभी जगह पर सफाई की। रवि जैन एवं समाजसेवी मनीषा बापना की उपस्थिति में आदेश्वर श्री संघ के सदस्य, ट्रस्टी गण एवं महिलाओ ने भाग लिया सफाई अभियान में हिस्सा लिया। स्वछ्ता के इस मिशन में जुडकर जैन समाज ने पूज्य महात्मा गान्धी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त जानकारी रेखा जैन ने दी।
0 Comments