देवास। अकादमी की खेल प्रशिक्षिका रश्मि ठाकुर और मुख्य कोच संदीप यादव ने बताया कि चंडीगढ़ मोहाली में 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित ऑल इंडिया स्पीड स्केटिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सैंडी अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्तम प्रदर्शन कर कई पदक प्राप्त किए। 500 मीटर में बालक वर्ग में सौम्य जैन ने कांस्य पदक और हीरांशी जैन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 1000 मीटर में पंखुड़ी राठौर ने प्रथम , हीरांशी जैन प्रथम , नक्श जैन द्वितीय , सौम्य जैन तृतीय , मयूरेश शर्मा तृतीय ने उत्तम प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया । अर्शील शेख , दिव्यांश गुप्ता , बानी सोमानी , खुशी छाबड़िया ने उत्तम प्रदर्शन कर अकादमी का नाम रोशन किया । हीरांशी जैन ने दोनों इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नगद राशि भी प्राप्त की । पवन यादव, पवन पाटिल, राजवीर ठाकुर, शैलेंद्र चंद्रवंशी, देवराज सांगते, प्रियंका ठाकुर, हरिप्रिया यादव एवं अकादमी के सदस्य ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी ।
0 Comments