देवस। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव लालाखेड़ी के नेतृत्व में बीएससी कमल सिंह टॉक के विदाई समारोह के अवसर पर बधाई देकर शुभकामनाएं दी। सेंधव ने बताया कमल सिंह टांक दबंग कर्मचारी नेता रहे और हर छोटे बड़े काम में कर्मचारियों की इमानदारी से मदद की है, सरलता सज्जनता और दमंगता की प्रतिमूर्ति है श्री टांक। इस अवसर पर विजय सिंह सायल, सत्यपाल सिंह सेंधव, मानसिंह सायल ,अनार सिंह ठाकुर, राम मूर्ति बिलावलीया, अरविंद सेंधव, कैलाश सिंह ठाकुर, संतोष शर्मा, सतपाल सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सेंधव, जितेंद्र सिंह सेंधव, सियाराम राणा एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे ।
0 Comments