राजपूत समाज ने सुखदेवसिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि दी
देवास। रानीबाग ठाकुर भवन में सुखदेव गोगामेडी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ठा. भंवरसिंह राणा एवं उपाध्यक्ष ठा. मदनसिंह राठौड़ ने बताया कि सुखदेवसिंह गोगामेडी की निर्मम हत्या की गई। इस समय पूरा राजपूत समाज परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। आपने पूरे राजपूत समाज से आव्हान करते हुए कहा कि उनके पद चिन्हों पर चलकर दादा हुकुम के सपनों को साकार करें। उनका लक्ष्य था कि संपूर्ण राजपूत भाईयों को एक साथ मिलकर चलना है यही हमारी ओर से उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि में रमेशसिंह ठाकुुर, कुं. मुकेश सिंह पंवार, ठा. कपिलसिंह पंवार, आकाश बना, राहुल परमार, ठा. विष्णुसिंह चावड़ा, पंकजसिंह ठाकुर, नवीन प्रतापसिंह राठौड़ बन्ना, ठा. संदीप परमार, मुकेशसिंह ठाकुर, ठा. मोहन राजपूत, ठा. अशोकसिंह सोलंकी, ओम दरबार, विनोदसिंह परमार, कुं. संदीप बना, भगवानसिंह परमार, संदीपसिंह जाधव सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments