Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अरबाज बने मिस्टर एमपी, युवराज बने मिस्टर देवास

अरबाज बने मिस्टर एमपी, युवराज बने मिस्टर देवास
देवास। देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसो.एवं खेल युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिस्टर एमपी व मिस्टर देवास बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता सयाजी गेट पर आयोजित की गई। देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसो.अध्यक्ष रेहान शेख और सचिव मनदीप सिंह पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में देवास सहित पूरे प्रदेश के 300 से ऊपर बॉडी बिल्डर ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बजरंग बली के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।सर्वप्रथम मिस्टर देवास बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डर ने अपने शरीर का प्रदर्शन किया, जिसमे युवराज बना ने चैंपियन ऑफ चैंपियन
मिस्टर देवास का खिताब अपने नाम किया।बेस्ट पोज़र अमित दरबार, बेस्ट मस्कुलर मैन
मनीष भाटी, बेस्ट इम्प्रूव बॉडी सुयश जाट बने।
    इसके बाद मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता की शुरुवात हुए। जिसमे विभिन्न एज केटेगरी के विजेता बॉडी बिल्डरों के बीच मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डर की टक्कर हुई ,जिसमे सबको पीछे छोड़ नीमच के अरबाज खान मिस्टर एमपी बने,जिन्हें श्रीमंत ट्राफी के साथ नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट पोज़र राजीव साहु ग्वालियर, बेस्ट मस्कुलर मैन सुनील गोस्वामी विदिशा, बेस्ट इम्प्रूव बॉडी राहुल नरवरिया इंदौर बने, सभी को ट्राफी के साथ नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  निर्णायक की भूमिका अतिन तिवारी,प्रेम सिंह यादव,शैलेन्द्र व्यास, जितेंद्र सिंह कुशवाह, माज़ कुरेशी,आशीष टोंक,अमित कनोजिया, कुलदीप त्रिवेदी, मक़बूल वारसी ने निभाई। इस अवसर पर देवास एसो.के
अकबर शेख(अज्जू), खुमान सिंह बैस, खालिक शेख(चाचा),वीरेंद्र सिंह ठाकुर,
अध्यक्ष रेहान शेख, सचिव मनदीप सिंह पंवार,कोषाध्यक्ष रोहन वर्मा, चेयरमैन जितेंद्र सिंह पंवार, सम्राट सोनी, अंकित दुबे, जीशान शेख, प्रमोद चौहान, निखिल ठाकूर, कुलदीप ठाकुर, 
चेतन भन्नारे, शाबाज़ खान, अभिजीत सिंह बैस, मुर्तज़ा सैफ़ी, साहिल शेख, पुष्पेन्द्र ठाकुर, मलिक शेख, सईद खान, रोहित सोनी,अजय पंचाल, युवराज सिंह जादौन ने भी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये व विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।इस आयोजन में सफल संचालन चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू)ने किया। उपरोक्त जानकारी एसो. के मीडिया प्रभारी चेतन राठौड़ ने दी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...