अम्बेेडकर भवन में धूमधाम से हुई महर्षि वाल्मीकी जी की प्रतिमा की स्थापना
देवास। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर वाल्मीकी समाज द्वारा 22 जनवरी 2024 को अम्बेडकर भवन के पास रामायण रचियता महर्षि वाल्मीकी जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधिविधान एवं हर्षोल्लास के साथ की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गुरू गोरखनाथ जबरन कालोनी वाल्मीकी बस्ती से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अम्बेडकर भवन पहुंची जहां पर 11 बजे महर्षि वाल्मीकी जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मार्ग में जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमंे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के आयोजक चंदुलाल बाली, राजेन्द्र दावरे, मुकेश सांगते, शिव भैरवे, धर्मेन्द्र रांगवे, जितेन्द्र डागर, सुरेश बंजारे, चिंताराम लावरे, सुुनील फतरोड़, लालचंद डागर एवं देवास शहर के समस्त वाल्मीकी समाज के समाजजन उपस्थित रहे।
0 Comments