देवास जिला डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की नई समिति का गठन
देवास। जिले के डांस संगठन की नई समिति का गठन दो चरणों में हुआ। एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद कोठारी व सचिव अश्विन नारायण ने बताया की संगठन की सर्व सहमति से नवीन पदों की नियुक्ति की गयी। जिसमे एडवाइजरी बोर्ड अध्यक्ष व प्रबंधन सलाहकार हेमंत वर्मा, उपाध्यक्ष व सहायक सलाहकार कीर्ति चव्हाण, कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष प्रफुल्ल गेहलोत, उपाध्यक्ष ऋतु भटनागर, सचिव ज्योति ठाकुर, सह सचिव दिव्या सिसोदिया व श्रुति पालेचा , पी आर ओ निशा त्रिवेदी कों नियुक्त किया गया। सह सचिव बसंत वर्मा ने बताया की संगठन द्वारा समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रभार सौपा गया । जिसमे कार्यक्रम प्रबंधक नेहा राजपूत, सहायक प्रबंधक कृतिका चौहान, सूचना एवं प्रचार प्रसार प्रतिभा प्रसाद कों प्रभारी बनाया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डांस क्लास चला रहे नृत्य प्रशिक्षक सोनाली जैन, जॉय, ओमी, दीपिका सोनी, कनक मर्सकोले, को सदस्यता दी गयी। सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को उप पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया, एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद कोठारी कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह ठाकुर ने प्रमाण पत्र वितरित किया। राष्ट्रीय डांस संगठन डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष बलविंदर सिंह पंजाब, सहसचिव संदीप जाधव ने सभी कों शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 Comments