रोटरी क्लब देवास द्वारा प्रदान किए गए 4 लाख के चिकित्सा उपकरण
देवास। विश्व की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था रोटरी अंतर्राष्ट्रीय जो निरंतर शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व मे कार्य कर रही है, उसी रोटरी अंतरराष्ट्रीय के रोटरी क्लब देवास ने चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करते हुए देवास एम जी अस्पताल को चार लाख मूल्य के मेडिकल उपकरण प्रदान किए। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आशीष गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को नर्सिंग कॉलेज में हुए टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधीश ऋषभ गुप्ता व विशेष अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल की उपस्थिति में, चीफ हेल्थ एंड मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर उईके मैडम व सिविल सर्जन एमपी शर्मा को दो एच एफ एम सी मशीन व 1 सी पेप मशीन प्रदान की गई जिनकी कीमत लगभग चार लाख रुपए है। यह उपकरण लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम की तरह काम करते हैं। गत वर्ष भी रोटरी क्लब देवास द्वारा अंतरराष्ट्रीय ग्रांट के तहत एमजी हॉस्पिटल में 5 लाख के उपकरण प्रदान किए गए थे। इस कार्यक्रम में अतिथि पूर्व डीजी गजेंद्र नारंग व इवेंट कोऑर्डिनेटर सुशील मल्होत्रा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सीनियर रोटरियन अमरजीत खनूजा, रोटेरियन डॉक्टर सुरेश शर्मा, रोटेरियन पीएन एन तिवारी, रोटेरियन जीएस चंदेल, अध्यक्ष आशीष गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुधीर पंडित उपस्थित रहे।
0 Comments