देवास: उत्कृष्ट विद्यालय देवास के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने बताया कि जिला
स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय माॅडल स्कूलों की कक्षा 9 वी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश चयन परीक्षा आयोजन हेतु आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। प्रवेश हेतु आवेदन भरने की अतिम तिथि 30 मार्च 2024 है। उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षण कार्य में पारंगत (बी.एड./एम.एड.) चयनित स्टाफ है, सभी विषयों की पृथक-पृथक प्रयोगशालायें। स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस। एनसीईआरटी पैटर्न पर उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षण। खेल, एन.सी.सी., स्काउट-गाइड एवं संगीत की पाठयेत्तर सुविधा। प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु काउंसलिंग/कोचिंग । जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्रावास सुविधा। इन विद्यालयों में अध्ययन कर चुके विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से चयनित होकर प्रतिष्ठित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल। परीक्षा लेने वाली संस्था म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (भोपाल) रहेगी
संबंधित विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फार्म एमपी आनलाईन कियोस्क के माध्यम https://mpsos.mponline.gov.in/ से भर सकेगे । परीक्षा शुल्क 200रू कियोस्क शुल्क सहित होगा परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 8 वी में अध्ययनरत् है वे इस परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र है।मेरिट सूची में सचनित होने एवं न्यूनतम सी ग्रेेड से कक्षा 8 वी उत्तीर्ण करते हैं, वे विद्यार्थी इन विद्यालयों मे चयन हेतु पात्र होगे । परीक्षा की संभातिव तिथि 14 अप्रैल 2024 रहेगी
संबंधित विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फार्म एमपी आनलाईन कियोस्क के माध्यम https://mpsos.mponline.gov.in/
0 Comments