सीजी ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने लिया केमिकल मुक्त होली मनाने का संकल्प
देवास: होली का रंग बिरंगा उत्साहित त्यौहार जहां बच्चे हो या बड़े सभी का मन रंगों से को देख मचल उठता है। शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था सीजी ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थी कैसे पीछे रहते हैं, उन्होंने भी जमकर रंगों से होली खेली पर वह रंग हानिकारक केमिकल युक्त रंग न होकर प्रकृति के अपने निर्मित रंग यानी कि पुष्प थे । सीजी ट्यूटोरियल्स के डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि बच्चों को उत्साह से त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही केमिकल युक्त रंगों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और बच्चों को केमिकल मुक्त होली खेलने का संकल्प दिलाया। विद्यार्थियों को ऑर्गेनिक रंग बनाने की विधि साझा की और अनावश्यक जल का उपयोग न करने की सलाह दी। विद्यार्थियों ने सीजी ट्यूटोरियल के प्रांगण में फूलों से रंगोली बनाई और हर्षोल्लास के साथ पुष्पोत्सव मनाया,संस्था पर विद्यार्थियों को सभी त्योहार सुरक्षित व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
0 Comments