नेशनल कराते चैम्पियनशिप में हर्ष को सिल्वर मेडल
देवास। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल कराते चैंपियनशिप जो कि 16 से 21 मार्च तक पंजाब में आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में एमेच्योर कराते एसोसिएशन जिला देवास के होनहार खिलाड़ी हर्ष चौहान ने टीम फाइट स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया व + 84 व्यक्तिगत फाइट में ब्रॉस मेडल प्राप्त किया। हर्ष की इस उपलब्धि पर एमेच्योर कराते एसोसिएशन जिला देवास के संरक्षक रवि जैन, अध्यक्ष राजेश कुमावत, उपाध्यक्ष मीना राव, सचिव राजीव चौहान,दयाशंकर शुक्ला,जितेंद्र नगर आदि ने बधाई दी।
0 Comments