Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड ने किया रोजा इफ्तार

ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड  ने किया रोजा इफ्तार

देवास। ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड देवास यूनिट ने रोजा इफ्तार का अयोजन   किया ।  मोहब्बत सबके लिए नफ़रत किसी से नहीं। इस इफ्तार कार्यक्रम की सरपरस्ती शहर क़ाज़ी देवास सीनियर मौलाना इरफ़ान अहमद अशरफ़ी साहब ने की कार्यक्रम में शहर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी शोकत हुसैन, पार्षद प्रतिनिधि अजय पड़िहार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष परवेज़ विनर, जिला वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष ज़ुबैर लाला, वरिष्ठ भाजपा नेता ज़ुबैर अहमद मदनी, इदरीस ग़ौरी, मुकेश सोलंकी, सिंधी समाज के अशोक पेशवानी, डॉ भालचंद्र तिवारी, सीरत कमेटी के सद्र मुस्तकीम पटेल,  सैय्यद मकसुद अली , मिर्जा मुशाहिद बैग शहर क़ाज़ी अशरफ़ी विंग के अध्यक्ष डॉ शरीफ़ जमाल, , हाजी नज़ीर, और कई मसाजिद के इमाम और सद्र और मुस्लिम समाजजन शामिल हुए। बोर्ड यूथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ह क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफ़ी ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष हज़रत अशरफ़े मिल्लत के हुक्म पर देश भर में सभी को बोर्ड के द्वारा मोहब्बत का पैगाम दिया जा रहा है। राजा कुरैशी ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया और क़ाज़ी हुसैन अहमद अशरफ़ी व डॉ फ़हीम अहमद अशरफ़ी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...