देवास:इटावा स्थित ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी (CBSE) की कक्षा 12 वीं की छात्रा अलाईना शेख़ 91.6% प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय की टॉपर रहीं, द्वितीय स्थान पर माहूर शेख़ 87%, साहिस्ता मंसूरी ने 79.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इसी प्रकार कक्षा 10 वीं में सिदरा शेख 91.2% अंक प्राप्त कर टॉप पर रहीं, सय्यद समन परी ने 80.8% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, तथा कबीर खान पठान ने 80% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।कक्षा 10 वीं में विद्यालय के 31 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के अंक अर्जित किए।
सभी पालकों एवं विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई एवं इस सफलता पर संस्था अध्यक्ष मेहशर अली सैयद, उपाध्यक्ष शाहिद शेख, सचिव सादिक शेख, संयुक्त सचिव जाकिर उल्ला, कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन, कार्यकारिणी सदस्य मो. शरीफ खान, जमीलउद्दीन शेख, शकील शेख, नईम एहमद, वरिष्ठ सदस्य मो. अफजल खान, मो. इब्राहीम नागौरी, मतीन एहमद, प्राचार्या संजीदा खान एवं समस्त एकेडमी स्टाफ ने बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments