देवास। सर्व समाज ने 30 मार्च को रंगपंचमी के शुभ अवसर पर मिलकर रंगों का त्यौहार रंगपंचमी को हर्षोल्लास के साथ मनाया। डीजे की धुन पर महिलाएँ, बच्चे, पुरुषों, लड़के, लड़कियाँ सभी ने रंगों की बौछारों के बीच मगन होकर खूब नृत्य किया। होली के बॉलीवुड के पुराने गाने, नए गाने हर गाने पर सभी थिरकते रहें। आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे लोगों ने अत्यंत उत्साह के साथ रंगों के त्यौहार को मनाया। भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका अनुपमा श्रीवास्तव रहीं।
0 Comments