आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर आबकारी विभाग की कार्यवाही
देवास:कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री कमल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में दिनांक 27.03.2024 को देवास जिले के आबकारी खातेगांव / कन्नौद की संयुक्त टीम द्वारा खातेगांव/कन्नौद के होटल/ढाबों एवम किराना दुकानों की सघन चेकिंग कर दबिश कार्यवाही की गई। कार्यवाही में खातेगांव में जायसवाल ढाबा,पटेल ढाबा, ग्राम खूड़ग्राम,
चिकली, राजौर की किराना दुकानों को चेकिंग कर मदिरा जप्त की गई साथ ही कन्नौद के ग्राम कोथमीर,पिपलानी, भेरावत में अवैध मदिरा जप्त कर प्रकरण कायम किए गए। कार्यवाही में कुल 6 प्रकरण धारा 34 (1) (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमे खातेगांव में जिसमें 03 गत्ते की पेटी में 62 पाव देशी मदिरा प्लेन,06 केन बीयर की जप्त की गई। वृत कन्नौद में 70 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। जप्त सामग्री का अनुमानि बाजार मूल्य 9240/ रूपए है ।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद,आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments