देवास: एकीकृत शा मा वि टिगरिया साँचा देवास ने 5 वी ओर 8 वी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।8 वी बोर्ड परीक्षा में कु.आयुषी झाला 90 %,कु. निशा कुमावत 88 %,विजय चौहान 82 %,कु.प्रतिभा झाला 81 % तथा कक्षा 5 वी बोर्ड परीक्षा में कु.पूजा झाला 82 %, नरेंद्र सिंह झाला 80%,अंकित प्रजापत 80% ,नितिन चौहान 80% आदि सभी बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर टिगरिया साँचा विद्यालय ओर टिगरिया साँचा गाँव का नाम रोशन किया है।विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री संतोष मर्सकोले ,श्रीमती शुभा सोनी श्री सुखदेव परमार ,श्रीमती मनीषा पाटीदार श्रीमती सुषमा पाटिल श्री विदुर पटेल अतिथि शिक्षक,श्री गणेश पंड्या smc अध्यक्ष,श्री महेंद्र सिंह झाला टिगरिया ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई दी।
0 Comments