देवास: उत्कृष्ट विद्यालय देवास के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने बताया कि जिलास्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों की कक्षा 9 वी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश चयन परीक्षा आयोजन हेतु आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। प्रवेश हेतु आवेदन भरने की अतिम तिथि 31 मार्च 2024 रखी गई थी । परन्तु अब अतिम तिथि में 05 अप्रैल 2024 कर दी गई है।
संबंधित विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फार्म एमपी आनलाईन कियोस्क के माध्यम https://mpsos.mponline.gov.in/ से भर सकेगे । परीक्षा शुल्क 200 रू कियोस्क शुल्क सहित होगा परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 8 वी में अध्ययनरत् है वे इस परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र है। मेरिट सूची में सचनित होने एवं न्यूनतम सी ग्रेेड से कक्षा 8 वी उत्तीर्ण करते हैं, वे विद्यार्थी इन विद्यालयों मे चयन हेतु पात्र होगे ।
0 Comments