Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

जल है तो कल है,जल का संरक्षण आज की महती आवश्यकता है

जल है तो कल है,जल का संरक्षण आज की महती आवश्यकता है

देवास: जिला कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं देवास ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उच्चतर विद्यालय क्षिप्रा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2, एवं शासकीय  नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ओर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवास के स्टॉफ सदस्यों के द्वारा ग्राम हवन खेड़ी के क्षिप्रा नदी तट पर नदी स्वच्छता अभियान के प्रथम दिवस पर माँ क्षिप्रा नदी शुद्धीकरण कार्य किया गया।
नदी तट की सफाई व कचरा निष्पादन का कार्य तीनों संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वारा किया गया। वरिष्ठ शिक्षक दुर्गाशंकर अग्रावत के द्वारा ग्राम हवन खेड़ी में माँ क्षिप्रा शुद्धीकरण अभियान में इस स्थान के प्राचीन काल  के बारे में सभी को ऐतिहासिक जानकारी दी। तीनों संकुल विद्यालयों के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी सुधीर सोमानी, के के मिश्रा ने उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उक्त स्वच्छता कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक कैलाश सोनी,माँ क्षिप्रा नदी बचाओ फांउडेशन के अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति, मिर्जा मुशाहिद बैग, नीलिमा शाह, अदिल पठान, अनुज जायसवाल ,प्रदीप भाटी, रेखा सिंह,बाबूलाल पटेल,  रितेश कौशल, जितेंद्र मालवीय, राजकुमार पटेल,  बाबूलाल पटेल , संतोष वर्मा , नीरज कानूनगो, शिवानंद गंगराड़े,अरविंद जोशी, ऋषिकेश पंड्या, लोकेश सांवलिया, मनोहर पटेल सुनीता मालवीय, विजय विश्वकर्मा रजनीश मतवारे, यशवंत दयाल, सहायक सचिव संजय सोनगरा, एवं तीनों संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टॉफ तथा समस्त ग्रामीण जन. उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत दयाल, सरपंच प्रतिनिधि ने एवं घनश्याम चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...