हज रवानगी के पूर्व इस्तकबालिया प्रोग्राम
देवास। मक्का-मदीना की पवित्र हज यात्रा 2024 के कुर्रा (लाटरी) में नाम आने पर हज जाने के पूर्व एक सादे समारोह में हज पर जाने वालों का इस्तकबालिया प्रोग्राम का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता शाहबुद्दीन मंसूरी ने बताया कि कार्यक्रम में देवास व आस-पास के क्षेत्र के साहबानों ने शिरकत की। प्रोग्राम में आजाद मंसूरी, सोहेब मंसूरी, वकील मंसूरी, हाजी निसार लाईनमेन, सैयद मुबारिक अली, मुबारिक मंसूरी, अकरम मंसूरी का पुष्पमालाओं से स्वागत हाजी अ.अजीज मंसूरी ठेकेदार, हारून मंसूरी पार्षद, सईद मंसूरी, मुख्तियार मंसूरी सरपंच, अ.वहीद मंसूरी, जुबेर लाला, हाजी रियाज अब्बास सिद्दिकी, साबिर मंसूरी, परवेज शेख, सोहेल मंसूरी, नौशाद पटेल, नौशाद मंसूरी पिपलोदा द्वारकाधीश, शाकीर मंसूरी सर, हुकमीचंद मालवीय गुड्डु, सलीम मंसूरी, देवकरण धाकड़, विक्रमसिंह पटेल, डॉ. पुष्पेन्द्र शर्मा, हकीम मंसूरी, डॉ. दिनेश सोलंकी,अमान मंसूरी,सैयद सोनू अली, आदि ने किया।
0 Comments