मध्य प्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ ने किया फौजी राकेश कुमावत का स्वागत
देवास। मध्य प्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ द्वारा फौजी राकेश कुमावत का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, देवास के जिला महामंत्री माखन सिंह धाकड़ ने बताया कि राकेश कुमावत बिंजाना वाले ने 19 वर्ष की सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के बाद सुबह रेल द्वारा अपने गृह ग्राम बिंजाना जाने के लिए स्टेशन पहुंचे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ के जिला कार्यालय स्टेशन रोड पर एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय, इंदौर के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारू उपस्थित रहे। स्वागत समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ श्रमिक नेता एवं मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय ने की। विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश कौशल, मध्य प्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राम कुमावत भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह कुमावत एवं वरिष्ठ युवा समाजसेवी नरेन्द्र पंडित, नरेन्द्र शर्मा, अच्छेलाल पटेल,शकील हुसैन, राकेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं राष्ट्रभक्त नागरिक उपस्थित रहे। स्वागत समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय-जवान जय-किसान के साथ कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान के नारे लगाए। कार्यक्रम में राकेश कुमावत का साफा पहनाकर, फूलों की पंखुड़ी उड़ाकर, पुष्पमाला पहनाकर एवं मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मारू ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना के कारण पूरे देश के नागरिक सुख-चौन की नींद से सोते हैं। इसमें सैनिकों योगदान अमूल्य रहता है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री विजयवर्गीय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्रीराम कुमावत ने व्यक्त किया।
0 Comments