देवास। रमजान के मुबारक महीने में बच्चे भी अपने रब और रसूले करीम की मोहब्बत में अल्लाह के फर्ज़ किए हुवे रोज़े को रख कर रसूले पाक को और अपने रब को राज़ी करने के लिए रोज़ा रख रहे हैं। इसी सिलसिले में शहर क़ाज़ी सीनियर हज़रत मौलाना क़ाज़ी इरफ़ान अहमद अशरफी सा. की सरपरस्ती में और क़ाज़ी नोमान अहमद अशरफी सा. की निगरानी में बच्चे और बच्चियों का स्वागत किया गया। आलिया शैख, ज़ाकिर अशरफी मोमिनटोला खुबैब शैख शोएब शैख मोमिनटोला और मुहम्मद नवाज़ हनीफ खान नुसरत नगर अली खान शाहिद खान नुसरत नगर आदि का पहला रोजा रखने पर स्वागत किया। इस मौके पर क़ाज़ी नोमान अहमद अशरफी सा. (ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड यूथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ने कहा शबे कद्र पर अल्लाह को और उसके रसूल को राज़ी करके बाखशिशें, नेमते हासिल करने वाली रात है इस मौके पर अपने पड़ोस का खयाल रखें और इस्लाम का पैगाम मोहब्बत आम करें । इस मौके पर क़ाज़ी हुसैन अहमद ,अहले सुन्नत कमेटी के अध्यक्ष शोएब शैख अशरफी, शादाब शैख अशरफी, हनीफ खान आदि उपस्थित थे।
0 Comments