अपनी मेहनत और लगन से जुड़वा भाई बने फौजी
देवास स्थानीय राजाराम नगर में रहने वाले दो जुड़वा भाई निवास ग्राम रतनखेड़ी जिला देवास के राम पटेल और लखन पटेल जिनका जन्म साथ हुआ पढ़ाई साथ हुए और अब देश की सेवा करने के लिए दोनो भाई तैयार है दोनो भाई ने आर्मी अग्निवीर में भर्ती साथ में निकली जिसमे उनका सिलेक्शन अग्निविर आर्मी जनरल ड्यूटी के पद चयनित हुए है और 22 अप्रेल को ट्रेनिंग पर जाने वाले है। इनके पिताजी दिनेश पटेल भी पुलिस में 20 सालो से अपनी सेवा दे रहे है।
कठिन संघर्ष से यह वर्दी मिलती है, और दोनो भाई को एक साथ वर्दी मिली यह बड़े गर्व और बड़े गौरव की बात है अग्नि वीर में चयन होने पर दोनों भाइयों का ग्राम वासियों एवं समाज रिश्तेदारों ने बधाइयां प्रेषित कर आशीर्वाद दिया !
0 Comments