देवास। एमपी मेरिट लिस्ट में देवास से तीन छात्राएं वर्मा क्लासेस की हैं। इस बार 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में मध्य प्रदेश टॉपर लिस्ट में वर्मा क्लासेस से दो बच्चियों आई हैं। जो की किंडर स्कूल की तनीम मंसूरी ने 96.2 प्रतिशत के साथ मध्य प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है और एक्सीलेंस की अक्सा खान 96 प्रतिशत के साथ मध्य प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया हैं। वही 10वीं की मध्य प्रदेश मेरिट लिस्ट में देवास से वर्मा क्लासेस की छात्रा एक्सीलेंस की जोबीया शेख ने 97 प्रतिशत के साथ मध्य प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
0 Comments