भोजन झूठा नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई
देवास। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण नगर सभा सचिव अमित पंडित ने बताया कि गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आधार स्तंभ, पूज्य वर, आद्य ऋषि, न्याय शास्त्री, प्रेरणा स्त्रोत एवं अक्षपाद महर्षि गौतम जयंती महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महर्षि गौतम जयंती गौतम आश्रम पर धूमधाम से मनाया मनाई गई। महर्षि गौतम ऋषि का पूजन एवं महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया तथा रांगोली प्रतियोगिता एवं डांस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभावान छात्र रोशनी शर्मा द्वारा मास कम्युनिकेशन में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उन्हें समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर सभा अध्यक्ष संतोष दुबे, ट्रस्ट अध्यक्ष एम.एम. दुबे, मदन मोहन मोदी, नवीन दुबे, महिला सभा अध्यक्ष अनुपमा पाठक, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज देवास के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा एवं सामाजिक समरसता मंच के संजय शुक्ला भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजजनों को झूठा भोजन नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया।
0 Comments