अखबार विक्रेता ने सड़क पर पडा मोबाइल मालिक को लौटाया, दिया ईमानदारी का परिचय
देवास। वरिष्ठ अखबार विक्रेता एवं सनाढ्य ब्राह्मण सामाजिक संस्था के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भारद्वाज ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर पड़ा मोबाइल उसके मालिक को लौटाया। श्री भारद्वाज ने बताया कि नित्य कार्य अखबार बिल कलेक्शन का कार्य निपटा कर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शाम के समय 15 हजार रुपए की कीमत का गैलेक्सी ए50एस सेमसंग मोबाइल बीमा रोड स्थित रानीबाग में बीच सड़क पर पडा दिखा। उस मोबाइल पर काफी समय से कई नंबरों से फोन भी आ रहे थे। उस बीच में मैंने फोन उठाकर बात की तो वह मोबाइल अनुकूल नगर निवासी धर्मेश राणा का निकला। श्री राणा को श्री भारद्वाज ने अपने घर पर बुलाया और सहसम्मान मोबाइल लौटाया। श्री राणा एक मध्यमवर्गीय परिवार से विलोम करते है। मोबाइल पाकर श्री राणा खुश हुए और धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments