देवास: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवास के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने बताया कि एक 1 अप्रैल 2024 को विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया । विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्प हार पहनाकर स्वागत करके प्रवेश उत्सव मनाया। इस अवसर पर बोर्ड कक्षा के दसवीं और बारहवीं के नियमित छात्र छात्राओ ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रवेश उत्सव को सफल बनाया । विद्यालय के शिक्षक संतोष स्वर्णकार ने शासन की मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को प्रवेश उत्सव का महत्व बताकर सर्वांगीण विकास हेतू आज से ही विद्यालय की समस्त गतिविधियों में सम्मिलित होकर बढ़चढ़कर भागीदारी करके अपने साथ ही विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक धु्रव कुमार शर्मा, संतोष वर्मा, रामकुमार कुशवाहा ,अंशुल खरे, नीरज कानूनगो, दिनेश कुमार गुदेन, राजकुमार रघुवंशी, नीतेश भारद्वाज, अजाबसिह अंगोरिया, अलका जैन, पूजा रानी जायसवाल ,कीर्ति शर्मा, यासमीन पठान, पूर्णिमा बिंदल, रिंकी दिवाकर, आकृति शर्मा, रूकमणी कुम्भकार, पूनम कौशल, तबस्सुम शेख, कल्पना सोनानिया, रचना मालवीय,सकरी निगवाल, अश्लेषा कुशवाह, ऋतु सोनी, ऋतु पवार, राखी पाठक, राजकुमार रघुवंशी, विजया शास्त्री ने छात्र-छात्राओं को नवीन शिक्षा सत्र हेतु शुभकामनाएं दी ।
0 Comments