भारतीय शिक्षण मंडल के स्थापना दिवस रामनवमी के परिप्रेक्ष्य में व्याख्यान "शिक्षा में रामत्व" प्रॉमिनेंट हायर सेकेंडरी स्कूल देवास में संपन्नदेवास: आज दिनांक 18 .4. 2024 को भारतीय शिक्षण मंडल देवास की ओर से भारतीय शिक्षण मंडल के स्थापना दिवस रामनवमी के परिप्रेक्ष्य में व्याख्यान *शिक्षा में रामत्व* प्रॉमिनेंट हायर सेकेंडरी स्कूल देवास में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारतीय शिक्षण मंडल का परिचय अनुष्का दुबे ने दिया। सोहम विजयवर्गीय ने ध्येय वाक्य का वाचन किया। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सरस्वती ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक श्री प्रेम नारायण तिवारी जी ने बच्चों को सिखाया कि हमारी पुरानी भगवान राम की संस्कृति जैसे भाइयों को साथ लेकर चलना, गुरु को माता-पिता को दंडवत प्रणाम करना, एवं पांच तत्वों से बने हुए शरीर को बैलेंस करते हुए मन में दया करुणा दृढ़ संकल्प आत्मविश्वास जैसे भाव को का आना ही रामत्व है आज के परिप्रेक्ष्य में इसका बहुत महत्व है ।चूंकि स्कूल में बच्चों की छुट्टियां लग गई और कई बच्चे अपने मामा नाना के यहां चले गए इसलिए उन्होंने बच्चों से ये भी कि आज जो उन्होंने सुना उसको अपने घर में एवं आस पड़ोस में जरूर सुनाएंगे इस तरह *शिक्षा में रामत्व* का विस्तार होगा।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेश आचार्य जी जो गायत्री प्रज्ञा पीठ देवास के प्रमुख ट्रस्टी है उन्होंने बच्चों को वेद माता गायत्री के मंत्र को उच्चारित करवाते हुए भगवान राम के कई रोचक संस्मरण सुनाए एवं बच्चों को भी उसको अपने जीवन में उतारने के लिए कहा उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि हम तो सिर्फ कह रहे हैं लेकिन *शिक्षा में रामत्व* लाने का कार्य आपका है कार्यक्रम का आभार कविता साल्वी ने माना एवं अंत में यशस्वी दुबे ने कल्याण मंत्र का वाचन किया ।कीर्ति दुबे अनुकूल विश्वकर्मा एवं स्कूल का स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे
0 Comments