देवास: रामनवमी पर्व देशभर में विविध आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ द्वारा देवास जिले सहित प्रदेशभर में रामनवमी महापर्व पारम्परिक रूप से उत्साह से मनाया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष प्रेम बालोदिया ने बताया कि संगठन के आव्हान पर देवास जिले के साथ प्रदेशभर में स्थित श्री राम मंदिरों में प्रात: 12 बजे प्रभु श्रीराम जी की महाआरती की जाएगी। उक्त आयोजन देवास में भी होगा। जिसमें शहर में स्थित विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता महाआरती का आयोजन कर प्रसादी का वितरण करेंगे। राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने नगर के समस्त श्रद्धालु जनों से आग्रह किया है कि अपने आसपास स्थित श्री राम मंदिर में पहुंचकर महाआरती का लाभ लेवे।
0 Comments