स्व. भीम सिंह निर्मल द्वारा रचित कविताओं की पुस्तक हंसगुल्ले का हुआ विमोचन
देवास। माँ चामुंडा की पावन नगरी देवास के वरिष्ठ कवि हास्य सम्राट के नाम से जाने वाले व साहित्य समन्वय समिति देवास के वरिष्ठ अध्यक्ष रहे स्वर्गीय भीम सिंह जी निर्मल के जन्म दिवस स्मरण पर दादा के द्वारा लिखी गई हास्य कविता की पुस्तक हंसगुल्ले का विमोचन कैला माता मंदिर के सभागार में किया गया। स्व. भीमसिंह जी की सुपुत्री ज्योति ठाकुर नें बताया कि मेरे पिताजी की गहन अभिलाषा थी कि उनकी रचनाओं की पुस्तक प्रकाशन हो। इसी उद्देश्य के साथ गरिमामय समारोह में वरिष्ठ कवि देवकृष्ण व्यास, राजकुमार चंदन, मनोज श्रीवास्तव, कवि प्रो. राजीव शर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष राय सिंह सेंधव, अजब सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में हसगुल्ले पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कवि एवं साहित्यकारों का सम्मान स्व. निर्मल की सुपुत्री ज्योति ठाकुर ने किया। अतिथियों ने स्व. भीमसिंह निर्मल के बारे में वक्तव्य देते हुए उन्हें याद किया। मंच संचालन हास्य कवि पंकज जोशी जी ने किया।
0 Comments