देवास: शिक्षक समाजसेवी, हबीब क़ादरी और उनके बेटे रिजवान हज के मुबारक सफ़र पर रवाना होने से पहले उनका स्वागत शहर सिनियर काजी मौलाना इरफ़ान अहमद अशरफी साहब ने साफा बांधकर और मिठाई खिलाकर किया। इस अवसर पर काजी नोमान अहमद अशरफी, नजीर सर अशरफी,इदरीस गोरी अशरफी सईद खान अशरफी, यूसुफ बाबा अशरफी, बाबू खान मिल वाले, शाकिर ठेकेदार, सैय्यद जफर अली, गुड्डू फ्रूट वाले, जावेद खान, मुन्ना खान मेकेनिक,अफजल पटेल कोसेन अशरफी आदि ने उपस्थित होकर हज पर जा रहे हबीब कादरी का स्वागत किया।
0 Comments