Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

फेडरेशन इंटक के अध्यक्ष शंकरराव दलवी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह

फेडरेशन इंटक के अध्यक्ष शंकरराव दलवी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह 

देवास। मप्रपक्षेविविकं लिमि कन्नौद के संभागीय कार्यालय में कार्यरत  कार्यालय सहायक श्रेणी द्वितीय शंकरराव दलवी के सेवानिवृत्त होने पर मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के रिजनल सेक्रेटरी मकसूद पठान के नेतृत्व में शाल-साफा श्रीफल भेंट कर एक गरिमामय कार्यक्रम में आत्मीय अभिनंदन किया गया। दलवी को खुली जीप में बैठाकर नगर के प्रमुख मार्गो से उनका भव्य जुलूस निकाला गया। नगर की कई सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया। अपनी 41 वर्षो की गौरवमयी साफ स्वच्छ सेवा के साथ- साथ आपने 30 वर्षो से फेडरेशन कन्नौद इकाई के अध्यक्ष रहते हुए दिन रात कर्मचारियों को अपनी सेवाएं प्रदान की। वे सदैव कर्मचारियों के साथ सुख दुख की घडी में कंधे से कंधा मिलाकरा खडे रहे। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री गौरव सोनी, पूर्व कार्यपालन यंत्री आर.पी. कुंडल सहित पूरे संभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी साथी उपस्थित थे। फेडरेशन के झोनल सचिव एन.के. यादव, रिजनल सेके्रटर मकसूद पठान, फेडरेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय सरमण्डल, विद्युत कर्मचारी साख सहकारी संस्था अध्यक्ष उम्मेद सिंह राजपूत, बागली अध्यक्ष कैलाश वर्मा, अजय गुप्ता, निलेश कुंभकार, संजय सिंह रघुवंशी, एसपी पोहेकर, ब्रजमोहन उपाध्याय, सुरेश पवार सभी ने दलवी का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन कर उनके सेवा कार्य, कर्तव्य निष्ठा, मिलनसारिता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...