देवास। 9 जून को दोपहर 12 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ धर्मगुरू एच एस रावत, मानवेन्द्र रावत, अजय भांभी, आयोजक पं. दिनेश गुरूजी, अध्यक्ष डिम्पल शर्मा, महासचिव अजय कुमार सोनी, महासचिव प्रकाश चव्हाण, गौरव तिवारी, राजपुरोहित राज्यमंत्री योगेन्द्र महंत, हितेन्द्र शुक्ला, पं. अजय शास्त्री भागवताचार्य, फेस रीडर प्रदीप भावसार, सम्मेलन प्रभारी पं. राकेश पांडे महापौर गीता अग्रवाल, दुगेश अग्रवाल की उपस्थिति में मां शारदा ज्योतिष धाम द्वारा ज्योतिष वास्तु अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन का उद्घाटन हुआ। सम्मेलन में विभिन्न शहरों एवं प्रदेशों के ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविदों ने हिस्सा लिया।
0 Comments