देवास : जिस दिन से सरकार ने आदेश जारी किए थे कि प्रदेश की 16 नगर निगम क्षेत्र में 24 घंटे बाजार खुले रहेंगे । इस निर्णय पर प्रदेश में सबसे पहले देवास कांग्रेस ने अपनी आवाज उठाते हुए कहा था क की सरकार का यह निर्णय पूरी तरह से गलत है। इस निर्णय से प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी बावजूद सरकार ने निर्णय पर गौर नहीं किया कुछ ही दिनों में जब इसके परिणाम गुंडागर्दी ,मारपीट,शराबखोरी, अनैतिक कामो की आने लगी तब सरकार को कलेक्टरों से कहना पड़ा की वह समीक्षा करें, समीक्षा में पाया गया कि यह निर्णय पूरी तरह से गलत था तब इंदौर कलेक्टर ने आदेश जारी कर 24 घंटे बाजार खुलने के निर्णय पर रोक लगा दी , शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि सबसे पहले हमने ही 24 घंटे बाजार खुले रखने के निर्णय पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह कानून व्यवस्था एवं नागरिकों के हक में नही है। कुछ दिनों में सरकार को लग गया कि यह व्यवस्था ठीक नहीं है तब उन्होंने निर्णय वापस लिया,कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा की प्रदेश की 15 बची नगर निगम क्षेत्र में भी 24 घंटे बाजार खुले रखने के निर्णय पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी करें।
0 Comments