Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अमृत भारत योजना अंतर्गत हो रहे निर्माण के विरोध में उमाकांत कालोनी के रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन-

अमृत भारत योजना अंतर्गत हो रहे निर्माण के विरोध में उमाकांत कालोनी के रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन-

देवास। अमृत भारत योजना अंतर्गत देवास रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य में आ रही बाधा को दूर करने को लेकर उमाकांत कालोनी के रहवासियों ने पार्षद शीतल गेहलोत के नेतृत्व में रविवार को प्रदर्शन कर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। रहवासी अरविंद तिवारी एडवोकेट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देवास रेलवे स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। देवास का नाम अमृत योजना में शामिल है। इससे हम बेहद खुश है। वहीं इस योजना अंतर्गत हो रहे कार्य में कई अनियमित्ताएं भी सामने आ रही है। जिससे हम उमाकांत के रहवासी चिंतित है। रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली पहले चार लेन वाली सडक़ में दो लेन प्रवेश के लिए और दो लेन निकासी के लिए थी। नए विकास कार्य में दोपहिया पार्किंग क्षेत्र बनाकर दो प्रवेश लेन को अवरूद्ध कर दिया गया है, जिससे यातायात स्थायी रूप से एकल लेन वाली सडक़, जो उमाकांत कॉलोनी प्रवेश मार्ग है, पर मोड़ दिया गया है। यह सकरा और कालोनी में आने जाने का एक मात्र मार्ग है। यह डिजाइन दोषपूर्ण अत्यंत अव्यवहारिक और असुविधाजनक है। पिछले दो दशकों से रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर गंभीर जल भराव की समस्या रही है, जिससे कई दुर्घटनाएँ और असुविधाएँ होती हैं। वर्तमान में प्रवेश मार्ग पर हो रहा निर्माण रेलवे अधिकारिरयों के खराब दृष्टिकोण दृष्टिहीनता की कमी को दर्शाता है। रलवे स्टेशन के सामने स्थित प्राचीन शिव मंदिर को चारों तरफ से ढंक दिया गया है, आने जाने हेतु संकरा रास्ता बनाया है। जिस कारण पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालु नहीं पा रहे है। प्रतिदिन मंदिर आने वाली महिला भक्त भी आ नही पा रही है। गलत निर्माण कार्य के कारण उमाकांत कालोनी, स्टेशन रोड तथा स्टेशन पर आने जाने वाले लोग को परेशानी का सामना करना पड रहा है। हम लोगो को प्रवेश मार्ग के अतिरिक्त हो रहे निर्माण से कोई समस्या नहीं है। रहवासियों ने मांग की है कि हमारी समस्या का निराकरण किया जाए। इस दौरान हिमांशु शर्मा, विजय शर्मा, हनुमान प्रसाद कौशल, ओमप्रकाश राठौर, गजेंद्र सोलंकी , अनिल जैन, सुनील श्रीवास्तव , विकाश मिश्रा,रितेश राठौर, महेश हरजानी, अशोक जाट, कमल सिंह झाला, अशोक  कुमार त्रिपाठी, प्रवीण पैमाल, दयानंद राजानी, अनुदित पुरोहित नरेंद्र मालवीय,सुनील अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे उमाकांत कालोनी के रहवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...