अमलतास अस्पताल द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम,,
देवास – अमलतास अस्पताल द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र' के नारे के साथ, यह कार्यक्रम अमलतास अस्पताल में 12 अगस्त को प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम 78वें स्वतंत्रता दिवस और NMBA( नशा मुक्त भारत अभियान ) ऐप के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशामुक्त भारत अभियान के तहत देशवासियों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करना है । इस कार्यक्रम में अमलतास विश्वविद्यालय के समस्त कॉलेज के छात्र और स्टाफ ने भाग लिया, जिसमें मानव श्रृंखला, वृक्षा रोपण , नुक्कड़ नाटक, रैली, शपथ ग्रहण आदि जैसी सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं। साथ ही मुख्य अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं और कर्मचारियों के बीच नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा न करने एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में संबोधित किया गया | अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की अमलतास नशा मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन में अमलतास नशा मुक्ति केंद्र की टीम के प्रयास अग्रसर है नशामुक्ति अभियान में टीम की सक्रीय सहभागिता में जनजाग्रति हेतु उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन कर नशीले पदार्थो से मुक्त समाज निर्माण करना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है एवं अमलतास में नशामुक्ति केंद्र में भी नशे से पीड़ित लोगो को पुरी तरह नशे की लत से बाहर निकाल कर स्वस्थ किया है एवं अभी कई मरीज उपचार ले रहे है। आयोजित कार्यक्रम में अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरद चन्द्र वानखेड़े , डॉ. प्रशांत , डॉ. कुलकर्णी , सभी महाविद्यालयो के छात्र , एवं स्टाफ उपस्थित थे |

0 Comments