द हिमालय एकेडमी, राधागंज में मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व
देवास। द हिमालय एकेडमी, देवास में भावपूर्वक एवं उत्साहपूर्ण श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें पूरे सप्ताह में हर दिन श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित कथाएं सुनायी गई। इस अवसर पर सभी बालक/बालिका राधा कृष्ण की वेशभूषा में आए। विद्यार्थियों द्वारा राधा कृष्ण बनकर मनमोहक नृत्य किया, गीत गाया, राधाकृष्ण नाट्य प्रस्तुत किया एवं अन्य कई रोचक प्रस्तुतियाँ दी गई। बच्चे श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज धजकर स्कूल पहुँचे। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव की कथा सुनाई। राधा और श्रीकृष्ण बने बाल गोपालों ने सबका मन मोह लिया। नृत्य के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की। राधा कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गई। मटकी डेकोरेशन, मोर पंख एवं बांसुरी निर्माण जैसी अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों को मुरली, मोर पंख, माखान, मिश्री के शब्दों से परिचित कराया गया तथा कृष्ण के विभिन्न नाम कृष्णा, गोपाल, लल्लाजी, मुरलीधर, मधुसूदन, माधव, कान्हा, मोहन के बारे में बताया गया। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए विभिन्न जीवन मूल्यों जैसे मित्रता, प्रेम, सद्भावना को अपनाने की प्रेरणा दी एवं कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिये। हमें प्रण लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिन्ता किये इमानदारी के साथ अपना कार्य करना चाहिए। तभी हम जीवन में सफल रहेंगे।
राधाकृष्ण द्वारा फूलों की होली का आयोजन भी किया गया एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अन्त में सभी विद्यार्थियों को माखन मिश्री वितरीत की गई।
0 Comments