महाराष्ट्र समाज में राज कवि झोकरकर जयंती मनाई
देवास। महाराष्ट्र समाज देवास में कल 21 अगस्त को राज कवि गोविन्दराव झोकरकर की जयंती मनाई गई। समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया कि इस अवसर पर डॉ .शिल्पा मसूरकर का सुश्रव्य गायन हुआ। शिल्पाजी ने एक शास्त्रीय राग पर आधारित बंदिश के साथ ही हिंदी मराठी नाट्य गीत ,भाव गीत ,भक्ति गीत, अभंग की शानदार प्रस्तुति दी,जिसे सैकड़ों श्रोताओं ने सराहा।


कार्यक्रम पूर्व डॉ.शिल्पा ने सरस्वती की प्रतिमा और राजकवि झोकरकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। पश्चात शिल्पा मसूरकर का स्वागत पुष्पहार से स्वागत सचिव वृषाली आप्टे ने किया तथा उन्हें कार्याध्यक्ष उदय टाकळकर ने स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। संगत कलाकार के रूप में शिवांश सोनी (तबला वादक) का स्वागत न्यासी विवेक बक्षी और उपकार गोडबोले (हारमोनियम) का स्वागत न्यास अध्यक्ष संजय कोटस्थाने ने किया। संचालन दीपक कर्पे ने किया। आभार सुमित झोकरकर ने माना। अंत में स्वल्पाहार और चायपान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 Comments