वार्ड 17 रसूलपुर का नाम परिवर्तन करने पर रहवासियों ने जिलाधीश के नाम आवेदन दिया
देवास। देवास के वार्ड क्रमांक 17 रसूलपुर के रहवासियों ने वार्ड का नाम रामपुर किए जाने के प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इस संबंध में रहवासियों ने कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रहे हाजी मुदस्सर अली के नेतृत्व में जिलाधीश के नाम आवेदन दिया। आवेदन में बताया गया है कि रसूलपुर नाम आज़ादी से पूर्व, राजा-महाराजाओं के समय से चला आ रहा है और यह क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान का हिस्सा है। रहवासियों का कहना है कि रसूलपुर नाम न केवल उन्हें प्रिय है, बल्कि इसी नाम से यह क्षेत्र पूरे देवास जिले में जाना जाता है। रहवासियों ने यह भी उल्लेख किया कि नाम परिवर्तन से क्षेत्र की ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान प्रभावित होगी। इसलिए उन्होंने शासन से मांग की है कि वार्ड क्रमांक 17 का नाम रसूलपुर ही यथावत रखा जाए और किसी प्रकार का नाम परिवर्तन न किया जाए। रहवासियों ने कलेक्टर महोदय से आवेदन स्वीकार कर वार्ड का नाम परिवर्तन रोकने हेतु आवश्यक आदेश जारी करने की मांग की है। इस अवसर पर हाजी शाहिद शैख, गोलू हाजी, शकील लक्की, सोहेल अली, आरिफ अली, वसीम शैख आदि साथी मौजूद थे।

0 Comments