गणेशोत्सव के दूसरे दिन हुआ शुभ्रा अग्निहोत्री का सुमधुर गायन
देवास। महाराष्ट्र समाज देवास के श्री गणेशोत्सव के दूसरे दिन इंदौर की शुभ्रा अग्निहोत्री का गायन हुआ जिसे सैकड़ों श्रोताओं ने भरपूर सराहा। शुभ्रा ने श्री गणेश स्तुति से गायन प्रारंभ कर भावगीत ,भक्तिगीत , लावणी,सुनकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हरमोनियम पर संगत उनके पिता संतोष अग्निहोत्री (एआयआर कलाकार)और तबले पर संगत उनकी माताजी संगीता अग्निहोत्री ने की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया कि कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि देवास के भू - राजस्व अधीक्षक राजेश सरवटे थे। कार्यक्रम पूर्व उनका स्वागत न्यास प्रबंधक सदाशिव जोशी और न्यासी विवेक बक्षी ने किया। कलाकारों का स्वागत सांस्कृतिक सचिव गिरीश कुलकर्णी, शुभदा बाक्रे, उज्ज्वला कर्पे ,वृषाली आप्टे, भूषण अत्रे ने किया। समाज कार्य में विशिष्ट सहयोग करने वाले सदस्यों किरण पुंडलिक, पंढरी झोपे,यश अत्रे ,विक्रम आपटे,सरोज हीरपाठक,दीप्ती दिंडुलकर,,प्रवीण गेठेवाले, प्रदीप खोचे, शिल्पा दिवाण, गिरीश कुलकर्णी,देविका मुळे, आनंद अग्निहोत्री ,श्रीपाद पोहेकर आदि को शरद सरवटे, डॉ.दिवाण, संजय कोटस्थाने और दीपक कर्पे द्वारा सम्मान पत्र दिया गया। संचालन सचिव वृषाली आपटे ने किया तथा आभार प्रदर्शन अध्यक्ष दीपक कर्पे ने माना।
0 Comments