देवास। महाराष्ट्र समाज देवास में रविवार को आनंद मेले का आयोजन किया गया। शाम 6.00 बजे बड़ौदा से पधारे अतिथि लक्ष्मण करंजगांवकर ने आनंद मेले का शुभारंभ किया। अतिथि स्वागत न्यास प्रबंधक सदाशिव जोशी ,अध्यक्ष दीपक कर्पे और न्यासी मिलिंद वैद्य ने किया। मेले में विविध व्यंजन, ज्वेलरी(असली और आर्टिफिशल) हैंडीक्राफ्ट ,पेंटिंग्स आदि के स्टॉल्स पर पांच सौ से अधिक लोगों ने आनंद लिया। इसी बीच नियत समय हुई आरती में डॉ.अपर्णा करकरे,समाज के वरिष्ठ सदस्य दिनेश सुपेकर और पार्षद दिव्या आहूजा शामिल हुई। अतिथियों ने प्रेरणा जांभेकर ,प्रकाश कोरडे , श्रीकांत भडकमकर आदि का आर्थिक सहायता करने निमित्त अभिनंदन पत्र का वितरण किया। अतिथी डॉ.अपर्णा करकरे ने आनंद मेले में जयदीप दरपे (मिसळ पाव) को प्रथम पुरस्कार, सौम्या लोंढे (श्रीखंड ) को द्वितीय ,मयुरी जोशी (छोले कुल्चे) को तृतीय पुरस्कार और नीति रेगे को चकली के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन कार्याध्यक्ष उदय टाकळकर ने किया। सभी समाजजनों ने आनंद मेले का भरपूर आनंद लिया।
0 Comments