श्री गणेशोत्सव कार्यक्रम में प्रश्नमंच का आयोजन
देवास। महाराष्ट्र समाज के श्री गणेशोत्सव कार्यक्रम में प्रश्नमंच का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। मंदार मुळे और ऋचा दीपक कर्पे ने अपने शानदार और अनूठे संचालन से उपस्थित श्रोताओं तथा दर्शकों का मन मोह लिया। प्रश्नमंच सभी के लिए ओपन था, सो सभी ने बढ़चढ़ कर इसमें उत्साह दर्शाया। स्पेस, पौराणिक, फिल्म एवं टीवी, राजनैतिक और स्पोर्ट्स संबंधी रोचक प्रश्नों के उत्तर श्रोताओं ने दिए। समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ मे अतिथी डॉ .प्रशांत वडगबालकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अमलतास हॉस्पिटल, चरणजीतसिंह अरोरा संस्थापक और डायरेक्टर सेंट्रल इंडिया अकेडेमी देवास तथा गुजराती समाज के पदाधिकारी हितेश मनिहार का स्वागत न्यास अध्यक्ष संजय कोटस्थाने, न्यासी मिलिंद वैद्य, मंदार मुळे , न्यासी डॉ.अतुल बिडवई, कोषाध्यक्ष नीलिंद म्हाडगुत, न्यास अध्यक्ष संजय कोटस्थाने , सांस्कृतिक सचिव गिरीश कुलकर्णी आदि ने किया। समाज कार्य में विशेष आर्थिक सहयोग हेतु मेघना टाकळकर, ऋचा दीपक कर्पे ,निशा केतकर ,चरणजीत अरोरा , हर्षा क्षीरसागर , सिद्धार्थ अयाचित ,निखिल काशीकर ,संजय कुलकर्णी, डा. वाटवे आदि का अभिनंदन किया गया। आभार अध्यक्ष दीपक कर्पे ने माना।
0 Comments