Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

श्री रावतपुरा सरकार द्वारा गणेशोत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र समाज में आरती

श्री रावतपुरा सरकार द्वारा गणेशोत्सव के  अवसर पर महाराष्ट्र समाज में आरती 
देवास। महाराष्ट्र समाज देवास में चल रहे श्री गणेशोत्सव में श्री रावतपुरा सरकार  ने दर्शन कर आरती की। आपके साथ देवास की विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ,महाराज विक्रमसिंह पवार ,दिव्य योग संस्थान के राजेश बैरागी ने भी आरती की। समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया कि श्री रावतपुरा सरकार के आशीर्वाद समाज में उपस्थित सदस्यों ने प्राप्त किए। अध्यक्ष दीपक कर्पे, कार्याध्यक्ष उदय टाकळकर, न्यास अध्यक्ष संजय कोटस्थाने, प्रबंधक सदाशिव जोशी, सहसचिव शिरीष खड़ीकर, प्रवक्ता अतुल मद्धव, न्यासी विवेक बक्षी ,महिला मंडळ प्रमुख दिव्या गोटी ,शुभदा बाकरे ,आदि द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गय। आरती पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य ,श्लोक ,कविता पाठ ,फैंसी ड्रेस आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सर्वाधिक विस्मयकारी प्रस्तुति शुभमन दुबे ने दी जिन्होंने आंखों पर पट्टी बांध संख्या ,सामने खड़े व्यक्ति के हावभाव , वाचन,रंग आदि बतलाए। अनिल सुपेकर ,सुधीर चिंचोलीकर ,सुधीर काशीकर,विजय जोशी आदि का सम्मान किया गया। संचालन उज्ज्वला व्यास ने तथा आभार विवेक बक्षी ने किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...