महाराष्ट्र समाज में विधि विधान से हुई श्री की स्थापना
देवास। श्री गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र समाज में विधि विधान और अथर्व शीर्ष पाठ के साथ श्री गणेश जी की स्थापना की गई। अध्यक्ष दीपक कर्पे और उज्वला कर्पे द्वारा अनिल बेलापुरकर गुरुजी के निर्देशन में पूजन अर्चन किया गया। श्री खेड़ापति मंदिर से श्री गणेश जी को पूर्ण हर्षोल्लास से चल समारोह द्वारा मंदिर तक लाया गया। चल समारोह में समस्त कार्यकारिणी और न्यास सदस्यों के अतिरिक्त समाज सदस्य भी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रवक्ता अतुल मद्धव ने दी।
0 Comments