अग्रवाल समाज के प्रवर्तक श्री श्री 1008 अग्रसेन महाराजा की सिंहासनारूढ़ प्रतिमा का अनावरण 17 अक्टूबर को
देवास/ नगर पालिक निगम परिषद एवं एम.आई.सी. देवास के द्वारा शहर के अग्रवाल समाज की मांग पर समाज के प्रवर्तक अग्रसेन जी महाराजा की सिंहासनारूढ़ प्रतिमा को स्वीकृत कर स्थानीय कैलादेवी चौराहे पर स्थापित किया गया। प्रतिमा अनावरण समारोह के पूर्व व्यवस्थाओं का निरीक्षण विधायक तथा महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम के संबंधित अधिकारियों के साथ किया जाकर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये।
उनके द्वारा प्रतिमा स्थल पर अंतिम दौर में चल रहे निर्माण, सजावट, विद्युत सज्जा, साफ सफाई आदि कार्यों को 16 अक्टूबर को ही पूर्ण करने के निर्देश मौके पर जारी किये गये।
17 अक्टूबर प्रात: 10 बजे से प्रतिमा अनावरण समारोह सम्मानीय जनों की उपस्थिति में होगा। इस हेतु एक कार्यक्रम प्रतिमा स्थल कैलादेवी चौराहे पर ही आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था को पूर्ण करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये।
विधायक तथा महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज की धरोहर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा को परिषद एवं एम.आई.सी.में स्वीकृत किया गया था।
इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री मोहनलाल अग्रवाल, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, उपयंत्री मुशाहिद हन्फी, पार्षद प्रतिनिधि महेन्द्र देशमुख, रूपेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments