देवास। 88वीं दशहरा कृषि कला प्रदर्शनी मीना बाजार स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम आईटीआई ग्राउंड में आयोजित दिनांक 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक है महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार आयोजित मीना बाजार प्रदर्शनी इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा आयोजित की गई है। आयोजित प्रदर्शनी मीना बाजार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा भी आयोजित होंगे। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दिनांक 17 अक्टूबर गुरुवार को रात्रि9 बजे ,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें देश भर से सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा अपना काव्य पाठ की प्रस्तुति दी जावेगी महापौर ने बताया कि देशभर से आने वाले कवियों में विनीत चौहान वीर रस अलवर, डॉ प्रवीण शुक्ला हास्यरस नई दिल्ली, डॉ कीर्ति काले गीत गजल नई दिल्ली, देव कृष्ण व्यास ओजस्वी गीतकार देवास, डॉ अनिल चौबे हास्य वाराणसी, अभय निर्भीक वीररस लखनऊ, सुनील लाफ्टर चौंपियन मुंबई, जगदीश सेन गीतकार देवास, के द्वारा हास्य व्यंग गीत गजल वीर रस से ओत प्रोत करने वाली कविताओं की प्रस्तुति पधारे कवियों द्वारा दी जावेगी। इस अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के सूत्रधार सुप्रसिद्ध देवास की शान कवि शशिकांत यादव, शशि ,सब रस ,देवास के द्वारा संचालन किया जावेगा। महापौर ने आम नागरिकों से अपील की है कि मीना बाजार में आयोजित इस विराट कवि सम्मेलन में पधारकर देश के विभिन्न शहरों से आए हुए सुप्रसिद्ध कवियों के द्वारा हास्य व्यंग्य गीत गजल वीर रस से ओत प्रोत कविताओं को सुनकर आनंद ले एवं इस कवि सम्मेलन को सफल बनाएं ।

0 Comments