किंडर स्कूल की छात्रा ने 68वीं राज्य स्कूल खेल 2024 में स्वर्ण पदक जीता
देवास। राज्य स्कूल खेल 2024 के फ्रीस्टाइल तैराकी आयोजन में सृष्टि वर्मा ने अंडर-17 श्रेणी में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। यह उपलब्धि सृष्टि वर्मा के लिए गर्व की बात है, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर यह सफलता हासिल की। सृष्टि वर्मा ने किंडर स्कूल देवास का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे देवास जिले को गौरवान्वित किया है। राज्य स्कूल खेल 2024 में फ्रीस्टाइल तैराकी के आयोजन में सृष्टि वर्मा की जीत ने उनकी प्रतिभा और समर्पण को दर्शाया। यह उपलब्धि उनके भविष्य के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी। इस अवसर पर सृष्टि वर्मा ने कहा, मैं अपने स्कूल, परिवार और कोच को धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने मुझे इस उपलब्धि के लिए प्रेरित किया। इस उपलब्धि पर किंडर स्कूल के डायरेक्टर हेमंत वर्मा ने कहा, हम सृष्टि वर्मा की इस उपलब्धि पर गर्व करते हैं। यह हमारे स्कूल की खेल प्रतिभा को दर्शाता है। इस जीत के साथ, सृष्टि वर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और आने वाले खेल आयोजनों में भी सफलता की उम्मीद जगाई है।

0 Comments