देवास क्षत्राणी ग्रुप ने नवरात्रि के अवसर पर 71 कन्याओं का किया भोज आयोजन
देवास: नवरात्रि के पावन अवसर पर देवास क्षत्राणी ग्रुप द्वारा एडमायर अकादमी स्कूल में 71 कन्याओं का कन्या भोज आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन कराया गया और सनातनी परंपरा का निर्वाह करते हुए बालिकाओं को देवी का रूप मानकर उनका पूजन किया ।इस आयोजन मे मुख्य रूप से कल्पना सिंह ,सपना रघुवंशी, पुष्पा राजपूत, प्रियंका राजपूत, सविता चावड़ा,ज्योति सिंह, सपना सिंह ,नीतू पवार , ऋचा ठाकुर , राजश्री ठाकुर , मौसमी बुंदेला, और लक्ष्मी सोनगरा मौजूद रहे।

0 Comments