देवास। नगर निगम देवास द्वारा आयोजित 88 वी दशहरा कृषिकला एंव औद्योगिक प्रदर्शनी 2024 मीना बाजार के अंतर्गत खेलकुद स्पर्धाओं को आयोजित किया जा रहा है। आयोजित की जा रही खेलकूद स्पर्धाओं का शुभारंभ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधी दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा खेलकूद समिति अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद भुपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधी प्रवीण वर्मा, निलेश वर्मा के साथ कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम में सैकडों खिलाडियों एवं खेल प्रशिक्षक की उपस्थिती में किया गया। समिति अध्यक्ष अजय तोमर ने बताया कि आयोजित खेलकूद स्पर्धाओं में ऐथेलेटिक्स 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मीटर, गोला फेंक, चक्का फेक (ओपन), बैटमिटंन सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, थ्रोबाल, वॉलीवॉल, तैराकी, कराटे, हैंण्डबॉल, जम्प रोप, कैरम (अंडर 19 एवं ओपन), शतरंज (अंडर 19 एवं ओपन),क्रॉस कन्ट्री, रग्बी, मिनी गोल्फ, खो खो, सॉफ्ट टेनिस, स्केटिगं, पिटु (सितोलिया) आदि स्पर्धाएं आयोजित की जायेगी।

0 Comments