महिला कांग्रेस ने कन्या पूजन कर बालिकाओं की सुरक्षा का लिया संकल्प,,
देवास / प्रदेश सहित देश में लगातार बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है आज प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के मन में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं । वही पूरा समाज भी यह जानता है कि आज बेटियां सुरक्षित नहीं है । हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारी बेटियां हमारा एवं हमारे समाज का सम्मान है और उनके सम्मान में कोई भी कोताही नहीं बरती जाना चाहिए। इसी को लेकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रीना गलौदीया के नेतृत्व में एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा की उपस्थिति में गरबा पांडाल में पहुंचकर कन्याओं का कंकू तिलक लगाकर, आरती उतार कर एवं पुष्माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर पूजन किया गया । इस अवसर पर श्री राजानी ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा का जिम्मा हम पूरी तरह से सरकार पर नहीं डाल सकते क्योंकि चाहे केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की दोनों सरकारे बेटियों की सुरक्षा को लेकर असफल साबित हुई है। हमें स्वयं अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए जागरूक होना पड़ेगा। वही समाज को भी इस काम में आगे आना पड़ेगा तब जाकर हम हमारी इन बेटियों को दुराचारियों से बचा सकेंगे
वहीं महिला कांग्रेस ने बेटियों के अभिभावकों से भी अपील की के वे अपनी बेटियों का ध्यान रखें उनकी गतिविधियों पर नजर रखें प्रयास करें कि एंड्राइड जैसे मोबाइल फोन से उन्हें दूर रखते हुए कीपैड का फोन इस्तेमाल करने की सलाह दें ।आज सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमारी बेटे , बेटियां दिगभ्रमित हो रहे हैं इससे भी हमें बचाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्रीमती वंदना बड़ोदिया प्रमोद सुमन, राहुल पवार,अंकित जैन चिंटू धारू, दुष्यंत पांचाल, रोहन वाधमारे,मुकेश झारेवाला सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।

0 Comments