अग्रवाल समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव संपन्न
देवास। अग्रवाल समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव श्री राम मन्दिर अग्रवाल धर्मशाला नयापुरा पर भगवान श्री कृष्ण जी को भोग लगाकर सम्पूर्ण समाज सदस्यो द्वारा महाआरती करके भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। कार्यक्रम में समाज के सभी महिला पुरुष और बच्चे उपस्थिति रहे। समाज संवरक्षक प्रेम कुमार अग्रवाल, ताराचंद सिंहल, अध्यक्ष सोहनलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष भगवान गोयल, ओमप्रकाश बंसल, सचिव विजय कैलाशचंद्र गोयल, सह सचिव हुकमचंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शरद हीरालाल अग्रवाल, कार्यालय प्रमुख कैलाश अग्रवाल, कार्यकरिणी सदस्य गोविंद अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गर्ग, नंदलाल रामभरोसे अग्रवाल, महेश अग्रवाल, दिनेश मोदी, सुभाष अग्रवाल, पवन गोयल, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य अरुण गुप्ता, नरेंद्र मोहन बिंदल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। महिला मंडल में पुष्पा बिंदल, मधु बंसल, राधा अग्रवाल, स्वेता गोयल, रिंकी अग्रवाल, समाज की महिलाओं ने सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। युवा संगठन से सचिन मंगल, आलोक अग्रवाल, भानु अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल मामा, राजेश अग्रवाल, टोनी शरद गर्ग, विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल व समाज के अन्य सभी युवा वर्ग ने भी सांस्कृतिक सौहाद्र का परिचय देते हुए हिस्सा लिया । सम्पूर्ण अग्रवाल समाज ने बहुत ही आत्मीयता के साथ सनातन धर्म के संस्कारों का परिचय देते हुए आने वाली नई पीढ़ी को संदेश दिया। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता आत्मीयता के साथ मेलजोल का भाव बना रहता है। अध्यक्ष सोहनलाल अग्रवाल ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी समाज सचिव विजय कैलाश चंद्र गोयल ने दी।
0 Comments